Marathi News

कन्नडा अभिनेता व निर्देशक संदीप मलानी; पंकज कमल की आने वाली फिल्म ‘करप्शन – बेगिनिंग ऑफ़ द वॉर’ में निभा रहे है विलेन का किरदार

IMG_3409

कन्नडा अभिनेता व निर्देशक संदीप मलानी; जल्द ही पंकज कमल की आनेवाली फिल्म ‘करप्शन  – बेगिनिंग ऑफ़ द  वॉर’ में पुलिस कमिशनर के रूप में नजर आएंगे।  इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०१६ की पहली वीक से शुरू हो रही  है !

अभिनेता संदीप मलानी ने एक बात चित के दौरान कहा – मैंने साउथ इंडियन और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में, कई प्रकार के किरदार निभाएं है, उन किरदारो में सीरियस, पारिवारिक और कुछ किरदार मज़ाकिया रहे तो कुछ विनोदपूर्ण। मैंने जज, पुजारी, लेक्चरर, बॉस, और कुछ धार्मिक किरदार निभाए है, पंकज कमल की आने वाली फिल्म “करप्शन ” मूवी में मेरा किरदार पुलिस कमिश्नर का है, जो बहुत ही शक्तिशाली है, पर असमाजिक इंसान है, यह किरदार पहले निभाए गए सभी किरदारो से अलग है, यह किरदार मेरे एक्टिंग की प्रतिभा को एक नया रूप देगा।
इस किरदार के बारे में कहने को और भी बहुत कुछ है पर फ़िलहाल मै बस यही कहना चाहूंगा की फिल्म क आने का इन्तेजार करे क्योकि “किरदार के इस रूप की व्याख्या फिल्म ही सही रूप में दर्शा पायेगी”।

करप्शन के अलावा, मेरी और भी कुछ आनेवाली फ़िल्में है जिनमे मेरा सकारात्मक किरदार है, उनमे से “छापेकर ब्रदर्स ” (ब्रिटिश अफसर के रूप में), “डिवोर्सेड हैप्पिली ” (मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में), “फ़िल्मी रासलीला” (एक हैदराबादी स्ट्रगलिंग कलाकार जो हिंदी फिल्मों में आने क प्रयास में लगा है) जैसी कई फ़िल्में है जिनमे मेरे ख़ास किरदार है, इसके अलावा मैं अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म “सुलीगे सिक्किदागा” के लिए उत्सुक हूँ, जिसका निर्देशन मेरे द्वारा किया गया है, यह फिल्म खास ‘फिल्म फेस्टिवल’ के लिए  बनायीं गयी है, और इन सभी प्रोजेक्ट्स क आलावा पंकज कमल के नेक्स्ट रोमेंटिक फिल्म “एहसास ” के  लिए बातचीत चल रही है, जिसका निर्देशन भार मुझे दिया गया है।

फिल्म के निर्माता द्वारा ‘करप्शन  – बेगिनिंग ऑफ़ द  वॉर’ में मुख्य किरदारों में सभी नयी प्रतिभाओ को स्थान दिया गया है, जिनमे –  दीपक सिन्हा, राज मेहता, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद अली, काजल सिंह, दिव्यांका अग्रवाल, सिमा श्रीवास्तव और श्रिस्टी सिंह आदि मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। पंकज कमल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक बाला गुरु है, यह फिल्म १२ अगस्त २०१६ को सिनेमाघरों में आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button